देवास। भू-माफिया, रेत माफिया, जुआ-सट्टा, अवैध कारोबारी, सूदखोरों के खिलाफ कांग्रेस सरकार विशेष अभियान चला रही है. इसी के चलते कन्नौद थाना पुलिस ने सूदखोर व्यापारी कैलाश धूत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.
सूदखोर व्यापारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोगों को बना रखा था बंधुआ मजदूर - एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया
कमलनाथ सरकार माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है, कन्नौद पुलिस ने सूदखोर व्यापारी कैलाश धूत को गिरफ्तार किया है.
![सूदखोर व्यापारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोगों को बना रखा था बंधुआ मजदूर Police arrested the usurious businessman](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5467759-thumbnail-3x2-img.jpg)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबे समय से कैलाश धूत ब्याज का कारोबार कर रहा था और कुछ लोगों को बंधुआ मजदूर बनाकर उनका शोषण कर रहा था. इसी शिकायत के आधार पर एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में धूत के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई और वहां पर बंधुआ बनाए गए मजदूर अजय को मुक्त कराया गया, अजय ने साल 2010 में कैलाश धूत से सात हजार रुपए का सामान लिया था. इसके बदले में वो अभी तक 10 हजार रुपए वापस दे चुका है और 25 हजार रुपए देने के लिए व्यापारी दबाव बना रहा है.
कन्नौद क्षेत्र में लंबे समय से मोटे ब्याज के कारोबार में कई लोग लगे हैं. जिसका शिकार क्षेत्र के भोले-भाले लोग हो रहे हैं. गरीब मूल रकम सहित ब्याज की राशि भी चुका देते हैं, इसके बावजूद उनका कर्ज ज्यों का त्यों बना रहता है.