देवास। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. जिले के एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी द्वारा सभी थानों को कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए गए है, जिसके चलते औधोगिक थाना तमाम वारदातों में सक्रिय अपराधियों पर भी पुलिस शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
देवास: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने शुरू किया अपराधियों पर शिकंजा कसना - गिरफ्तार
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. जिले के एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी द्वारा सभी थानों को कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए गए है, जिसके चलते औधोगिक थाना तमाम वारदातों में सक्रिय अपराधियों पर भी पुलिस शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
रसूलपुर इलाके में रहने वाले आदतन अपराधी फारुक को पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ औधोगिक थाना में तीन, कांटाफोड़ थाना में दो, टोंकखुद थाना में वारंट लंबित है.
वहीं इस कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार करने में औधोगिक थाना प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव, एसआई प्रकाश राजोरिया, प्रधान आरक्षक राम यादव, होमगार्ड तेजसिंह, अनोप सिंह, की टीम सराहनीय भूमिका निभाई.