देवास। पुलिस ने सिविल लाइंस चौराहे पर स्थित शिक्षा कार्यालय परिसर में बैठकर एटीएम लूटने का प्लान बना रहे 5 बदमाशों को पुलिस ने हथियारों के साथ पकड़ा है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है. कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिविल लाइंस चौराहे पर शिक्षा कार्यालय के अंदर अंधेरे में 5 बदमाश बैठकर शराब पी रहे है और बदमाशों के पास हथियार भी है. बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बैठे हुए है. पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार रात करीब 12 बजे घेराबंदी कर मौके से लोगों को पकड़ा है.
पुलिस ने बदमाशों के पास टॉमी, लोहे का कटर, चाकू, गुप्ती,लट्ट और सेव, चने, डीस्पोजल ग्लास, माचिस, सिगरेट, शराब के क्वाटर बरामद किेये है. कोतवाली पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर धारा 399, 402, 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.