देवास। जिले के खातेगांव में पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत गांजा तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर - नशा मुक्ति अभियान
देवास जिले की खातेगांव पुलिस ने गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे की तस्करी एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजा है. मुखबिर की सूचना पर आरोपी संदलपुर नदी के पास खड़ा होकर अवैध मादक पदार्थ गांजा सफेद रंग की बोरी में रखे हुए बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा था. मौके पर पहुंचकर पुलिस की टाम ने आरोपी को धर दबोचा. जिससे एक किलो से अधिक गांजा कीमत 11 हजार रुपए जब्त किया है. वहीं जामनेर नदी के पुल के पास दो लोगों को चिलम लेकर गांजा पीते हुए पकड़ा है.