देवास। जिले के सतवास थाना क्षेत्र में मोबाइल की दुकान में रात के समय ताला तोड़कर मोबाइल चोरी करने का मामला आया है. जिसके बाद मामला पुलिस में आया और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल की दुकान से चोरी के 95 हजार रुपये के करीब 60 मोबाइल एवं अन्य सामान जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोबाइल की दुकान में देर रात के समय ताला तोड़कर मोबाइल चोरी करने का मामला आया है. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल की दुकान से चोरी के 95 हजार रुपये के करीब 60 मोबाइल एवं अन्य सामान जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि फरियादी भगत निवासी द्वारा मोबाइल दुकान में चोरी की घटना की रिपोर्ट की गई. जिसमें फरियादी ने चोरी हुए सामान की कीमत तकरीबन एक लाख रुपये बताई थी. मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला कायम करते हुए जांच शुरू की, और अज्ञात आरोपी की तलाश के दौरान तीन संदिग्ध युवक वीडियो फुटेज में दिखाई दिए, इस दौरान संदिग्ध आरोपियों ने पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा कर दिया.पुलिस को आरोपियों के पास से कुल 55 मोबाइल बरामद किए है. बरामद किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 95 हजार रूपये बताई जा रही है.