मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क से हटाए गए फलों के ठेले, नगर निगम ने पुलिस के साथ की कार्रवाई

देवास जिले में नगर निगम की टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उज्जैन रोड ब्रिज के आस-पास के सर्विस रोड पर लगे अवैध रूप से फलों और सब्जियों के ठेलों को हटाया. सड़क हादसों को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है.

By

Published : Aug 14, 2020, 10:39 PM IST

Breaking News

देवास। आए दिन हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को नगर निगम देवास की टीम और देवास पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उज्जैन रोड ब्रिज के आस-पास के सर्विस रोड पर अवैध रूप से खड़े फल, सब्जियों के ठेलों को हटवाया.

कार्रवाई के दौरान नगर निगम टीम का फल और सब्जियों के ठेले वालों से विवाद भी हुआ. ठेले वालों ने फल से भरे ठेले को नगर निगम द्वारा जबरन उल्टा करने और मारपीट करते हुए हटाने का आरोप भी लगाया.

नगर निगम टीम के अधिकारी केलकर ने बताया कि उज्जैन मेन रोड पर इन ठेलों के कारण जाम लग जाता है और आए दिन सड़क हादसे होते हैं, जिसके चलते नगर निगम कमिश्नर के आदेश पर इन ठेलों को शांतिपूर्ण ढंग से हटाने की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details