देवास।कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण के लिए रविवार को लॉकडाउन प्रभावी रहा, इसका बेहतर पालन करवाने और लोगों को घरों में ही सुरक्षित रहने के प्रति जागरुक करने के लिए पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ ही अन्य कदम भी उठा रही है. इसी कड़ी में रविवार को एक बार फिर से प्रशासन ने शहर के प्रमुख मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला, इसके प्रशासनिक कर्मचारियों को भी संबोधित कर सतर्क रहने को कहा.
संडे लॉकडाउनः प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, बचाव के लिए जागरुक किया
कोरोना से सतर्क रहने और जरूरी उपायों को अपनाने के संदेश को लेकर संडे लॉकडाउन के मौके पर देवास में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
मार्च में आम जनता को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया. इस दौरान कलेक्टर, SP, SDM, तहसीलदार सहित निगम के अधिकारी और सभी टीआई शामिल रहे. फ्लैग मार्च शहर के कोतवाली थाना से शुरू होते हुए नाहर दरवाजा, आवास नगर, भोपाल चौराहा, विकास नगर सहित अन्य क्षेत्रों तक पहुंचा, जहां आम जनता को कोरोना संक्रमण से रोकधाम का संदेश दिया गया. फ्लैग मार्च में नगर निगम की सफाई टीम, सैनेटाइजिंग दल मौजूद रहा, जो शहर के फ्लैग मार्च के दौरान सैनेटाइजेशन करते नजर आया.