देवास। आगामी दिनों में अयोध्या मंदिर को लेकर आने वाले निर्णय को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है. इसी के चलते बागली में पुलिस ने ग्राम समितियों की बैठक का आयोजन कर लोगों से चर्चा की जा रही है. वहीं रविवार सुबह चापडा पुलिस चौकी सहित अन्य पुलिस चौकियों पर नवागत थाना प्रभारी दिनेश चौहान और चौकी प्रभारियों की उपस्थिति मे बैठक का आयोजन किया गया.
राम मंदिर पर फैसले को लेकर पुलिस सतर्क, शांति समिति की बैठक आयोजित - etv bharat
देवास जिले में राम मंदिर पर आने वाले फैसले को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. वहीं पुलिस गांव-गांव जाकर शांति समिति की बैठक कर लोगों से अदालत के फैसले का सम्मान करने की अपील की है.
राम मंदिर पर फैसले को लेकर पुलिस सतर्क
थाना प्रभारी चौहान ने कहा कि है सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ संदेश को बढ़ावा न दें और न ही किसी भी अफवाह पर ध्यान दें. हम सभी को न्यायालय के फैसला का सम्मान करना है. वहीं प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है. किसी भी तरह का भड़काऊ संदेश फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.