देवास। कोरोनावायरस के चलते प्रदेश सरकार के आदेश पर दूसरे रविवार को भी लॉकडाउन सफल रहा. इस दौरान पुलिस ने लोगों को मास्क लगाने के लिए समझाइश दी वहीं कई लोगों के स्पाॅट चालान काटकर जुर्माना भी लगाया गया.
किसी को दी समझाइश तो किसी का कटा चालान, सफल रहा दूसरा संडे लाॅकडाउन - स्पाॅट चालन कटा
देवास में भी दूसरे रविवार का लाॅकडाउन भी सफल रहा. इस दौरान जिलेभर में कई जगहों ने सख्ती से लोगों से लाॅकडाउन का पालन करवाया तो कहीं लोगों को समझाइश देकर छोड़ दिया. बागली का सबसे व्यस्त रहने वाला चौराहे पर पुलिस मुस्तैद रही.
दूसरे रविवार को भी लॉकडाउन के दौरान देवास जिले का बागली क्षेत्र संपूर्ण बंद रहा. इस दौरान पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाकर अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को समझाइश दी. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनकर कर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई. बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों पर स्पाॅट चालान की कार्रवाई हुई.
जिले के इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर स्थित बागली के व्यस्ततम चापड़ा चौराहे से अंतर राज्य वाहनों का काफी संख्या में आवागमन होता है, लेकिन लॉकडाउन का असर यहां पूरी तरह से देखा गया है. लाॅकडाउन के दौरान पुलिस ने अनावश्यक रूप से आने-जाने वाले लोगों से घरों में रहने की अपील की. कई लोगों पर सख्ती दिखाते हुए चालानी कार्रवाई की गई, लोगों को वापस घर की ओर लौटा दिया गया. लॉकडाउन के दौरान बागली क्षेत्र भी बंद रहा.