मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओवरलोडेड रेत डंपरों पर पुलिस की चालानी कार्रवाई, वसूले 7 लाख 16 हजार रुपए - मोटर व्हीक्ल एक्ट

देवास में ओवरलोडेड रेत के डंपरों पर कार्रवाई करते हुए 420 वाहनों में मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में 7 लाख 16 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है.

police action against overload sand dumpers
ओवरलोडेड रेत डंपरों पर पुलिस की चालानी कार्रवाई

By

Published : Dec 19, 2019, 10:21 AM IST

Updated : Dec 19, 2019, 10:52 AM IST

देवास। SP चन्द्रशेखर सोलंकी के निर्देश पर कन्नौद ASP नीरज चौरसिया ने ओवरलोडेड रेत के डंपरों पर कार्रवाई की. इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. कन्नौद और बागली इलाके में पिछले दो दिनों में इस कार्रवाई के दौरान कुल 850 वाहनों की चेकिंग की गई, जिनमें से 420 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 7 लाख 16 हजार रुपए की वसूली की गई है. वहीं पांच वाहनों पर FIR और 16 वाहनों के अतिरिक्त बॉडी निर्माण को निकलवाया गया है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी. माना जा रहा है कि प्रदेश में रेत माफियाओं के खिलाफ ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

ओवरलोडेड रेत डंपरों पर पुलिस की चालानी कार्रवाई

मध्य्प्रदेश सरकार ने जब से असामाजिक तत्वों और अवैध गतिविधियों का संचालन करने वाले संगठित, असंगठित अपराध से जुड़े लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए, तब से पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है. शराब और भूमाफिया की समाप्ति के लिए प्रशासन को राज्य सरकार ने फ्रीहैंड दिया है. जिले के नेमावर की नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर सख्ती बरतते हुए रेत माफिया पर कुछ दिनों से लगातार कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें : रेत भरे 90 डंपरों पर चालानी कार्रवाई, एक लाख रूपए वसूला गया जुर्माना


पुलिस की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई में कन्नौद और बागली के सभी थाना प्रभारियों को शामिल कर अलग-अलग जगहों पर मोबाइल पार्टी लगाकर चेकिंग की गई.

Last Updated : Dec 19, 2019, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details