देवास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन देवास पहुंचीं, जहां उन्होंने देवास के एक प्रतिष्ठान पर जाकर कुल्फी का आंनद लिया. वे एक निजी कार्यक्रम में 35 किमी दूर मक्सी में आयोजित एक शादी समारोह में पहुंची थी, शादी से वापस गुजरात लौटते समय वह कुछ देर के लिए एमजी रोड स्थित एक कुल्फी की दुकान पर रूकीं.
देवास में कुल्फी खाती दिखीं प्रधानमंत्री की पत्नी जशोदाबेन - जशोदाबेन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन देवास पहुंची, जहां उन्होंने कुल्फी का आनंद लिया.
पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन देवास पहुंची
कुल्फी की दुकान संचालित करने वाले जशोदा बेन के परिचित थे, जिनसे मिलने वे पहुंची थी, जहां करीब आधे घंटे तक रूकीं, उसके बाद वे गुजरात के लिए रवाना हो गईं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया.