देवास। जिले में कानून व्यवस्था बनाने एवं आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोतल, डिब्बी में पेट्रोल नहीं दिए जाने का कलेक्टर ने आदेश जारी किया था. इसके बावजूद पेट्रोलपंप संचालक खुलेआम लोगों को बोतल में पेट्रोल बांट रहे हैं.
कन्नौद बस स्टैण्ड स्थित आरसी कुंडल एंड संस पेट्रोल पम्प पर उपभोक्ताओं को खुलेआम बोतल में पेट्रोल दिए जाने का मामला सामने आया है. कलेक्टर के आदेश को ताक पर रखकर बोतल और सीसी में पेट्रोल बेचा जा रहा है.
पेट्रोल पंप संचालक खुलेआम उड़ा रहे है कलेक्टर के आदेश की धज्जियां, बोतल में बेच रहे पेट्रोल - बोतल में पेट्रोल
देवास के कन्नौद बस स्टैण्ड स्थित आरसी कुंडल एंड संस पेट्रोल पम्प पर उपभोक्ताओं को खुलेआम बोतल में पेट्रोल दिया जा रहा है. मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.
पेट्रोल पंप संचालक खुलेआम उड़ा रहे है कलेक्टर के आदेश की धज्जियां
उपभोक्ता को बोतल में पेट्रोल दिए जाने का वीडियो जागरूक नागरिक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने एसडीएम कैलाश चन्द्र परते को मामले की जांच करने के आदेश दिया.
बता दें कि आरसी कुण्डल एन्ड सन्स पेट्रोल पम्प पर कन्नौद नगर के बीचों-बीच स्थित है. पास में ही बस स्टैण्ड है और पम्प के सामने पुलिस थाना है. इसके बावजूद जिला प्रशासन को खुली चुनौती दी जा रही है.