मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जर्जर इमारत के गिरने का डर, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पुराना भवन पूरी तरह से जर्जर हातल में है, लेकिन जिम्मेदार इसकी सुध लेने के बाजाए लापरवाही बरत रहे हैं. खतरे की वजह से रहवासियों ने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें भवन को जल्द से जल्द तुड़वाने की मांग की गई.

Residents submitted memorandum
रहवासियों ने कलेक्टर के नाम पर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 24, 2020, 4:23 PM IST

देवास। हाटपिपलिया नगर परिषद के महावीर रोड वार्ड नंबर 13 में स्थित शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पुराना भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. इसे तुड़वाने के लिए स्थानीय लोगों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है, लोगों की मांग है कि कोई अप्रिय घटना हो इससे पहले इस जर्जर इमारत को गिरा दिया जाए. इस भवन को वर्षों पहले शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रंभाबाई कासलीवाल की स्मृति में दान दिया गया था. सालों तक इस भवन से शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित होता रहा, लेकिन नया भवन बन जाने के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नए भवन में चला गया. इस कारण पुराना भवन देखरेख के अभाव में जर्जर होता गया और अब धराशाई होने की कगार पर पहुंच चुका है.

दो मंजिला जर्जर भवन से हादसों की आशंका बढ़ गई है. 23 जून यानि मंगलवार को रहवासियों द्वारा कलेक्टर डॉक्टर श्रीकांत पांडे के नाम पर नायब तहसीलदार अनिता बरेठा को ज्ञापन सौंपा गया, इसमें बताया गया कि भवन के आस-पास रहने वालों को भवन के धंसने से हादसों का डर सता रहा है. बीते दिनों हुई बारिश के दौरान अस्पताल भवन का कुछ हिस्सा धराशाई हो गया था. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन में शिफ्ट होने के बाद से यह भवन बंद पड़ा है.

बड़ी घटना का डर

जर्जर भवन के पास रहने वाले सुरेश सोनी और मंजुला पांडे का कहना है कि हमारे मकान पुराने बने हुए हैं. इनकी दीवारें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लगी हुई हैं. भवन की दीवारों के धसने पर हमारे मकानों की दीवारों को भी नुकसान हो रहा है, जिससे हमारा मकान भी ढह सकता सकता है. भवन की जर्जर हालत को 2 साल से जिलाधीश अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), बागली और नगर पंचायत को फोटो सहित अवगत कराया जा रहा है, लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. 22 जून यानि सोमवार दोपहर 4 बजे हुई तेज बारिश की वजह से भवन का आगे का हिस्सा धराशायी हो चुका है.

कभी भी जमीदोज हो सकता है भवन

भवन के अंदर रखे कुछ सामान भी बेकार हो चुका है, इससे लगातार रहवासियों को जान माल का खतरा बना हुआ है. अधिक बारिश होने पर जर्जर भवन कभी भी जमीदोज हो सकता है. भवन के सामने सड़क बनी है, जिस पर आवागमन होता रहता है. ऐसे में दिन के समय अगर भवन गिरता है, तो हादसा हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि इस भवन को जल्द से जल्द तुड़वाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details