मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में नहीं खुल रहीं नाई की दुकान, घर पर खुद ही बाल काट रहे अपने बाल - cutting hair

देवास के हाटपीपल्या लोग अब बाल बढ़ने से अपने ही घर में काट रहे हैं.

People of Dewas are cutting hair in their own house
घर पर ही बाल काट रहे हाटपीपल्या वासी

By

Published : May 3, 2020, 1:45 PM IST

देवास।कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश मे लॉकडाउन लगा है. जहां 2.0 लॉक डाउन खत्म होते ही अब 2 हफ्ते और लॉकडाउन 3.0 रहेगा. ऐसे में अब लोगों के बाल भी बड़े हो गए हैं और उनको बाल कटवाने की चिंता होने लगी है. ऐसे में देवास के हाटपीपल्या में अब कई लोगों नें घर पर ही अपने बाल काटना शुरू कर दिया है. कोई अपने बच्चों से बाल कटवा रहा हैं तो कोई अपने बच्चों के बाल काट रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details