मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: बागली को जिला बनाने के लिए निकाली गई रैली - बागली को जिला बनाने की मांग तेज

आज बाइक के साथ बागली जिला बनाओ समिति द्वारा श्रद्धा संगम यात्रा का काफिला निकला. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष बागली जिला बनाने की मांग रखेगा.

A rally was organized in Dewas to make Bagli a district
बागली को जिला बनाने के लिए निकाली गई रैली

By

Published : Jul 13, 2020, 6:53 PM IST

देवास। बागली को जिला बनाने की मांग तेज हो गई है जिला बनाओ अभियान समिति के बैनर तले आज सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर बाइक से श्रद्धा संगम यात्रा के रूप में बागली क्षेत्र के लोग हाटपिपलिया पहुंचे जहां पर नर्मदा के जल से एवं बागली की पवित्र माटी से कैलाश जोशी की मूर्ति का अभिषेक करेंगे और मुख्यमंत्री से बागली को जिला बनाने वाले वादे को पूरा करने की मांग करेंगे.

बागली को जिला बनाने के लिए निकाली गई रैली

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 जुलाई को हाटपीपल्या में कैलाश जोशी की मूर्ति का अनावरण करने के लिए आ रहे हैं. इसलिए बागली क्षेत्रीय जनता चाहती है कि जोशी की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए बागली को जिला बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री इस अवसर पर करें.

इसीलिए 13 जुलाई को बाइक के साथ बागली जिला बनाओ समिति द्वारा श्रद्धा संगम यात्रा का काफिला निकला है. जो हाटपीपल्या पहुंच कर रात भर भजन कीर्तन करेगा और सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष बागली जिला बनाने की मांग रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details