मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कहीं मिले नोट, तो कहीं मोबाइल, लोगों ने कोरोना के डर से फौरन दी पुलिस को सूचना - Devas news

देवास में कोरोना वायरस को लेकर लोग इतना डरे हुए हैं कि जिले के हाटपीपल्या में लोगों को एक जगह पांच-पांच सौ के नोट दिखे तो वहीं दूसरी जगह मोबाइल मिला, लेकिन लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दे दी.

People immediately reported to the dewas police for fear of Corona upon receiving a note on the street
कहीं मिले नोट, तो कहीं मोबाइल, लोगों ने कोरोना के डर से फौरन दी पुलिस को सूचना

By

Published : May 1, 2020, 11:36 PM IST

देवास। कोरोना संक्रमण काल में आई हुई अफवाहों ने लोगों को सचेत या यूं कहें भयभीत कर दिया है. पहले कभी सड़क पर किसी को रुपये मिलते थे तो शायद ही उसे कोई देता, लेकिन कोरोना ने सब कुछ बदल दिया. उसी का नजारा देवास के हाटपीपल्या में दो जगह देखने को मिला.

देवास में सड़क पर नोट मिलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी

पहला मामला

देवगढ़ रोड पर राहगीरों को पांच-पांच सौ के दो नोट दिखे, जिसपर उन्होंने तत्काल थाना हाटपीपल्या को सूचना दी. सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार अनीता बरेठा और थाने से एसआई महेश खर्ते ने मौके पर पहुंचकर नोटों को सेनिटाइज किया और सुरक्षा की दृष्टि से थाने में पॉलिथीन में रख दिए.

दूसरा मामला

साथ ही देवगढ़ चौराहे पर दो महिलाओं को मोबाइल दिखा, उन्होंने तत्काल ड्यूटी कर रहे एसआई महेश खर्ते को बताया कि उन्होंने मोबाइल को सेनिटाइज कर थाने पहुंचा दिया, पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details