मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ एसपी ने की चालानी कार्रवाई - सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन

देवास जिले में नवागत SP ने शहर के स्थानीय सयाजी द्वार पर बाइक सवारों को रोका और उनसे मास्क लगाने की अपील की, साथ ही बगैर मास्क के घूमने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.

Penalty for not applying mask  in dewas
मास्क न लगाने पर हुई चालानी कार्रवाई

By

Published : Jun 27, 2020, 9:26 PM IST

देवास। देश सहित प्रदेशभर कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिसके चलते प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग प्रशासन की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए प्रशासन भी लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में नवागत SP ने शहर के स्थानीय सयाजी द्वार पर बाइक सवारों को रोका और उनसे मास्क लगाने के लिए कह, साथ ही बगैर मास्क के घूमने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.

गौरतलब है की, आईजी राकेश गुप्ता भी पहुंचे थे, उन्होंने भी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि, शहर में लोगों को मास्क पहनने के लिए भी समझाइश दी जाए. जिस पर शाम को पुलिस अधीक्षक पूरे दल-बल के साथ सयाजी द्वार पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की. साथ ही जिनके पास मास्क नहीं था, उन्हें मास्क भी वितरित किया गया.

इस दौरान SP ने कहा कि, अनलॉक के दौरान मास्क पहनने के लिए सभी लोगों को जागरूक करना है, लोगों को समझाना है की, मास्क उनकी सुरक्षा के लिए है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि, बाजार या कहीं भी जाएं, तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. साथ ही मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details