देवास। देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, हालांकि प्रशासन ने काफी चीजों में छूट भी दे दी है. वहीं कोरोना महामारी के चलते इस शारदीय नवरात्रि पर देव स्थल, मां चामुंडा तुलजा भवानी माता टेकरी पर इस बार व्यवस्थाएं परिवर्तित रहेंगी. दरअसल आज कलेक्टर कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्व समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे, शांति समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, कोरोना महामारी को देखते हुए, प्रशासन के इंताजाम के तहत भक्त दर्शन कर सकेंगे. शांति समिति की बैठक में नया निर्णय लिया गया कि, 24 घंटे दर्शनार्थी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे, माता टेकरी पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग और प्रवेश पुलिस लाइन से धुनि मार्ग पर रहेगी. वहीं इस बार नवदुर्गा चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं रहेगी.