देवास। जिले के पटवारी अपनी समस्याओं को लेकर लामबंद हो गए हैं. आज सभी पटवारी मध्यप्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले इकट्ठे हुए. पटवारियों ने पहले पत्रकारों से रूबरू होकर अपनी समस्याएं बताई, उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पटवारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Patwari Union Memorandum in Dewas
देवास जिले के पटवारियों ने मध्यप्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले लामबंद होकर प्रेसवार्ता की और कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पटवारियों ने देवास कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे ने बताया कि जिले के पटवारियों को अभी तक मूलभूत सुविधाएं, जैसे 4जी मोबाइल सिम, लैपटॉप वगैरह उपलब्ध नहीं कराए गए है, जबकि राजस्व का सारा कामकाज ऑनलाइन किया जाता है.
पटवारी संघ ने पटवारियों को लघु सिंचाई संगणना का 2015-16 का रुका हुआ मानदेय, किसान सम्माननिधि योजना के तहत पटवारियों को मिलने वाला 18 रुपए प्रति खाता मानदेय, 2018-19 के महंगाई भत्ते का रुका हुआ एरियर जल्द दिलाने की मांग रखी.