देवास।कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने तहसील सतवास के पटवारी धर्मेन्द्र चौबे को निलंबित कर दिया है. पटवारी चौबे पर अपनी ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का आरोप है, जिसे लेकर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से उन्हें सस्पेंड किया है. निलंबित पटवारी पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष है. उसपर सहकर्मियों को लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काते हुए शासन की योजनाओं को क्रियान्वित ना करने का दबाव बनाने का भी आरोप है.
लापरवाही पर नपा पटवारी
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष पटवारी धर्मेंद्र चौबे के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तत्काल निलंबित किया है. बताया जाता है कि पटवारी धर्मेन्द्र चौबे द्वारा राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण, सारा एप, धारणाधिकार, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, सीएम हेल्पलाईन/पीएम किसान आदि कार्यो को करने से मना करने के कारण शासन की योजनाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.