मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दवा के हैवी डोज के कारण बिगड़ी मरीज की तबियत, परिजनों ने किया हंगामा

देवास के एक निजी अस्पताल में हार्ट के मरीज को दवा का हैवी डोज देने के कारण ज्यादा तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद क्षेत्रीय पार्षद और परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे. परिजनों ने अस्पताल के आईसीयू में फैली अव्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं.

हैवी डोज से बिगड़ी मरीज की तबियत

By

Published : Oct 14, 2019, 2:42 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 3:49 PM IST

देवास।शहर के एबी रोड पर स्थित निजी एपेक्स अस्पताल में हार्ट के मरीज को दवा का हैवी डोज देने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई. मरीज ICU में भर्ती था लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. इसके कारण परिजन उसे यहां से इंदौर ले जाना चाहते थे, लेकिन हॉस्पिटल ने उसे डिस्चार्ज नहीं किया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज को दवा का हैवी डोज दिया गया.

दवा के हैवी डोज के कारण बिगड़ी मरीज की तबियत

घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय पार्षद मौके पर पहुंचे और ICU की हालत देखकर ड्यूटी डॉक्टर को फटकार लगाई. उन्होंने ICU में फैली अव्यवस्था के लिए जवाब तलब किया.

परिजनों ने बताया कि दवाई देने के बाद से ही मरीज किसी को पहचान नहीं रहा. परिजनों ने कहा कि ICU की मशीन भी तीन-चार दिन से बंद पड़ी है, जिससे उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है. वहीं डॉक्टर ने बताया कि इनका पहले भी इलाज हुआ है और इनमें पक्षाघात के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

Last Updated : Oct 14, 2019, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details