मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर, मरीज की पलंग से गिरने से मौत, 8 घंटे तक पड़ा रहा नीचे - जिला चिकित्सालय में लापरवाही

देवास। कोरोना संक्रमण के चलते जिला चिकित्सालय में लापरवाही बढ़ती जा रही है, यहां पर शिकायतों का अंबार लगा हुआ है. न तो यहां पर डॉक्टर मरीजों का सही तरह से उपचार कर रहे हैं, न ही भर्ती मरीजों की देखभाल सही तरीके से हो पा रही है. ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पलंग से गिरने से एक मरीज की मौत हो गई.

Patient died due to falling from bed in Dewas District Hospital
मरीज की पलंग से गिरने से हुई मौत

By

Published : Apr 30, 2020, 8:13 PM IST

देवास।कोरोना संक्रमण के चलते जिला चिकित्सालय में लापरवाही बढ़ती जा रही है, यहां पर शिकायतों का अंबार लगा हुआ है. न तो यहां पर डॉक्टर मरीजों का सही तरह से उपचार कर रहे हैं, न ही भर्ती मरीजों की देखभाल सही तरीके से हो पा रही है. इसी कारण पलंग से गिरने से एक मरीज की मौत हो गई.

कोरोना संकट के कारण शहर के कई निजी क्लीनिक भी बंद हैं जहां पर छोटी-मोटी बिमारियों का उपचार आसानी से हो सकता है, लेकिन निजी चिकित्सक अपना क्लीनिक सिर्फ पैसा कमाने के लिए ही खोलते हैं, उन्हें इस प्रकार की महामारी से कोई मतलब नहीं है. सरकारी अस्पताल में मनमानी देखी जा रही है जिसका खामियाजा एक मरीज को भुगतना पड़ गया. जब उसकी मौत पलंग से गिरने से हो गई.

मरीज की मौत के मामले में अस्पताल के चिकित्सक से लेकर प्रबंधक कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं, वहीं मरीज के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते यहां पर सर्दी, खांसी के अलावा अन्य बिमारी से ग्रसित मरीज अगर आता है तो उसे अस्पताल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details