देवास।जिले की कन्नौज और खातेगांव तहसीलों में सामूहिक बसंत उत्सव मनाने के लिए परमार समाज के युवाओं ने कुसमानिया बस स्टैण्ड स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजन किया. बैठक में परमार समाज के लोगों ने गांव को सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने की शपथ ली, जिसमें जिलेभर से परमार समाज के युवा इकट्ठे हुए.
प्लास्टिक मुक्त गांव की शपथ
बैठक में यह निर्णय लिया की 30 जनवरी को आने वाले बसंतोत्सव को कन्नौद-खातेगांव तहसील के युवा कुसमानिया में सामूहिक रूप से मनाएंगे और अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करने के बाद अस्पताल परिसर की सफाई करेंगे, इसी प्रकार नगर के शासकीय स्कूलों को सफाई भी करेंगे.
परमार समाज के युवाओं ने बसंत पंचमी के पर्व को धूमधाम से मनाने की कार्ययोजना बनाई. बैठक पूर्व समाज के सभी युवाओं ने मां सरस्वती और राजाभोज के चित्र पर माल्यार्पण किया. उसके बाद बैठक में आगामी बसंतोत्सव पर्व को लेकर चर्चा की. सभी युवाओं से एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने एवं सोशल मीडिया का सही तरीके से उपयोग करने की बात कही.
बैठक के बाद सभी ने स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन करते हुए शपथ ली कि इस साल अपने गांव स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त करने के लिए काम करेंगे. इसके अलावा अन्य युवाओं को प्रेरित करने के साथ ही संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.