मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परमार समाज ने कुसमानिया में धूमधाम से मनाया बसंतोत्सव - बसंतोत्सव पर्व कन्नौद-खातेगांव तहसील

देवास में बसंतोत्सव पर्व कन्नौद-खातेगांव तहसील के परमार समाज के युवाओं ने धूमधाम से मनाया.

Parmar Samaj celebrated spring festival in Kusmania Dewas
परमार समाज

By

Published : Feb 23, 2021, 1:22 PM IST

देवास:बसंतोत्सव पर्व कन्नौद-खातेगांव तहसील के परमार समाज के युवाओं ने मंगलवार को कुसमानिया बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पर धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया. कार्यक्रम में वाग्देवी मां सरस्वती और चक्रवर्ती राजाभोज के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम शुरू

समाजजनों ने समाज के विकास एवं बेहतर शिक्षा के लिए अपने विचार व्यक्त किए. सरपंच प्रतिनिधि महेश परमार ने उपस्थित समाजजनों से एकजुट होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की बात कही. समाज उत्थान एवं विकास के लिए समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया. राष्ट्रीय राजाभोज स्मारक देवास जिलाध्यक्ष कुंजीलाल परमार ने समाज मे शिक्षा पर जोर देने की बात कही.

कार्यक्रम में ये हुए शामिल

इस अवसर पर राजेश परमार काका, संदीप परमार, सोहन शर्मा, दिलीप परमार, मनोहर परमार, लाला परमार, सुरेश परमार, कपिल परमार, इंदर सिंह परमार, ओम प्रकाश परमार, कमल परमार, मनोज परमार उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details