देवास। कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लागू किया गया था और वर्तमान में भी स्कूल-कॉलेज नहीं खुले हैं. निजी स्कूलों द्वारा बच्चों को घर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है. लेकिन अब स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षा सत्र की ट्यूशन फीस की मांग की जा रही है. जिसके चलते विंध्याचल स्कूल में अभिभावकों ने फीस की मांग का विरोध दर्ज करते हुए स्कूल प्रंबधक से चर्चा करने की बात कही गई थी.
देवासः अभिभावकों ने ट्यूशन फीस माफ करने की लगाई गुहार - विंध्याचल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन
देवास में विंध्याचल स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के अभिभावकों से फीस की मांग की जा रही है. इसी को लेकर अभिभावकों द्वारा विरोध दर्ज कराते हुए फीस माफ करने की मांग की है.
देवास में विंध्याचल स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के अभिभावकों से फीस की मांग की जा रही है. इसी को लेकर अभिभावकों द्वारा विरोध दर्ज कराने की बात कही गई थी, जिसके चलते विंध्याचल स्कूल में अभिभावक स्कूल पंहुचें लेकिन वहां पर स्कूल प्रंबधक अभिभावक से चर्चा करना उचित नही समझा गया, अभिभावक दो घंटों से अधिक समय तक धूप में परेशान होते नजर आए.
जिसके बाद परेशान होकर अभिभावकों द्वारा एक आवेदन स्कूल गेट पर दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया कि देश का प्रत्येक नागरिक आर्थिक और मानसिक दोनों रूप से प्रभावित हुआ है. इसलिए आपके विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक इस स्थिति में आपके सहयोग की अपेक्षा चाहते हैं, विद्यालय द्वारा संचालित प्रायमरी कक्षाओं के लिए जो वीडियो प्रेषित किए जा रहे हैं. अभिभावकों ने मांग की है कि स्कूलों प्रबंधन उनसे ट्यूशन फीस न वसूले.