मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंकज द्विवेदी ने लिया थाना प्रभारी का चार्ज, भगवान नरसिंह के दर्शन कर पहुंचे थाने - Dewas

देवास के हाटपिपल्या में मुकेश इजारदार की जगह आज पंकज द्विवेदी को थाना प्रभारी बनाया गया है. आज उन्होंने यहां का चार्ज भी लिया है.

pankaj-dwivedi-took-charge-of-the-station-in-charge-in-dewas
पंकज द्विवेदी ने लिया थाना प्रभारी का चार्ज

By

Published : May 5, 2020, 12:50 PM IST

देवास। जिले के हाटपिपल्या में पंकज द्विवेदी ने आज थाना प्रभारी का चार्ज लिया. वहीं नवागत थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने हाटपिपल्या पहुंचकर भगवान नरसिंह के दर्शन कर थाने पहुंचे. बता दें की पंकज द्विवेदी देवास लाइन से आये हैं. उनको मुकेश इजारदार की जगह चार्ज दिया गया है. कुछ दिन पहले मुकेश इजारदार को देवास लाइन में एक मामले में लापरवाही बरतने को लेकर लाइन अटैच किया गया है. जिसके बाद आज पंकज द्विवेदी ने थाना प्रभारी का चार्ज लिया.

पंकज द्विवेदी ने लिया थाना प्रभारी का चार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details