मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवासः छत पर लहराया पाकिस्तानी झंडा, मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

देवास के शिप्रा गांव में एक घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लगाए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

pakistan-flag-at-house
छत पर लहराया पाकिस्तानी झंडा!

By

Published : Aug 31, 2020, 10:41 AM IST

Updated : Aug 31, 2020, 12:05 PM IST

देवास।जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि शिप्रा गांव के एक घर पर पाकिस्तान का झंडा लहराया गया है. जिसके बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मकान मालिक पर केस भी दर्ज किया गया है.

छत पर लहराया पाकिस्तानी झंडा

जानकारी के मुताबिक शिप्रा गांव में एक मकान की छत पर पाकिस्तान का झंडा लहराए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल राजस्व अमला मौके पर पहुंचा. इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

आरोपी मकान मालिक का नाम फारुख खां है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 153(क) और धारा 153(ख) के तहत केस दर्ज किया है. लोक शांति में विघ्न डालने या ऐसी संभावना होने को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि झंडा आरोपी फारुख खां के बेटे ने लगाया था. पहले आरोपी ने कहा कि उसने झंडा नष्ट कर दिया है. लेकिन बाद में पुलिस ने आरोपी के घर से झंडा बरामद कर लिया है. जिसे जांच के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि यह झंडा कैसे और कहां से आया और कौन लाया.

Last Updated : Aug 31, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details