देवास। मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है, देवास जिले के हाटपीपल्या में कड़ाके की सर्दी के चलते दिन में भी रात जैसा माहौल है, कोहरा घना होने की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिसके चलते सड़कों पर 15 से 20 फीट की दूरी भी साफ तौर पर नजर नहीं आ रही है. विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए.
कोहरे के बाद धरती पर बिछी सफेद चादर, कम विजिबिलिटी में रेंगते दिखे वाहन - घना कहोरा
मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रही. जिसके चलते वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए.
ठंड से ठिठुरे लोग
कड़ाके की ठंड के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है, घने कोहरे के चलते स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाड़ कंपाने वाली ठंड के चलते लोग घरों में दुबके हैं, जबकि किसानों को फसलों के नुकसान की चिंता सता रही है.
Last Updated : Jan 2, 2020, 10:25 AM IST