देवास। प्रदेश सरकार आम जनता से जुड़ने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है. इसी क्रम में देवास के खातेगांव के आमला गांव में पुलिस और राजस्व विभाग ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें पटवारी ने किसानों से सीधे मुंह बात नहीं की. किसानों ने पटवारी का मोबाइल नंबर मांगा, जिस पर हल्का पटवारी ने नंबर देने से मना कर दिया.
जनसंवाद कार्यक्रम में पटवारी ने फैलाई अशांति
देवास जिले के खातेगांव के आमला गांव में पुलिस एवं राजस्व विभाग ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें हल्का पटवारी ने किसानों को मोबाइल नंबर देने से मना कर दिया, गुस्साए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत नायब तहसीलदार और एसडीएम से की है.
आमला गांव में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार अर्पित मेहता से इसकी शिकायत की. वहीं किसानों का कहना है कि वो बहुत परेशान हैं, पटवारी से कोई भी काम पड़ता है तो पटवारी नहीं मिलता है और नंबर भी नहीं देता.
मामले पर खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है, और वो इस मामले की जांच करेंगे. साथ ही एसडीम ने पटवारी को बुलाया है. उन्होंने कहा कि अगर वाकई में ऐसा किया गया है, तो पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Nov 10, 2019, 8:21 PM IST