मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाटपिपल्या में खोला जाएगा ओपन जिम, विधायक ने अधिकारियों के साथ किया जगह का निरीक्षण - Sports and Youth Welfare Minister Jeetu Patwari

देवास के हाटपिपल्या में ओपन जिम खोला जाएगा. इसके लिए विधायक और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने जगह का निरीक्षण किया.

हाटपिपल्या में खोला जाएगा ओपन जिम

By

Published : Aug 19, 2019, 12:20 PM IST

देवास। जिले की हाटपिपल्या तहसील में ओपन जिम के लिए विधायक मनोज चौधरी और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि युवाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए हाटपिपल्या में ओपन जिम खोला जाएगा.

ओपन जिम के लिए विधायक ने तलाशी जगह

क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव के दौरान इलाके के युवाओं ने ओपन जिम खोलने की मांग की थी. इसे लेकर हमने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी से चर्चा की थी. मंत्री जीतू पटवारी ने ओपन जिम की मांग को स्वीकृति दे दी है. विधायक ने कहा कि 11 लाख रुपये की लागत से यहां ओपन जिम खोला जाएगा.

विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि इसलिए जिम के लिए जगह का निरीक्षण करने आए थे. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक के साथ खेल और युवा कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details