देवास। रंगमंच ललित कलाओं को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की हाटपीपल्या इकाई ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कृष्ण रूप सज्जा ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. बुधवार को प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
ऑनलाइन कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए गए पुरस्कार - कृष्ण रूप सज्जा ऑनलाइन प्रतियोगिता
देवास जिले में संस्कार भारती हाटपीपल्या इकाई ने ऑनलाइन कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए.
![ऑनलाइन कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए गए पुरस्कार Online Krishna Roop Decoration Competition Award Distribution](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:12:00:1597837320-mp-dew-hat-01-puruskar-vitran-pkg-mpc10044-19082020170734-1908f-1597837054-546.jpg)
संस्कार भारती के पवन सिंह राणावत ने बताया कि कृष्ण रूप सज्जा ऑनलाइन प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें हाटपीपल्या सहित इंदौर और विदेश थाईलैंड से भी प्रतिभागी की फोटो आई.
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष कृपाल सिंह उदावत, कमल किशोर पाटीदार, अजय प्रेम जोशी, शुभम तंवर, नितिन बडगुजर द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम अबीर सक्सेना, द्वितीय अनेरी पटेल, अर्चित पांचाल और पूर्वांश बड़गुर्जर को अतिथियों ने पुरस्कार दिए. कार्यक्रम में अभिजीत सेंधव, वरुण माहेश्वरी और कृष्णपाल राणावत मौजूद रहे. वहीं इस कार्यक्रम का संचालन गौरव निमावत ने किया.