देवास। शहर के अमलतास अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 82 वर्षीय महिला की आज मौत हो गई. शहर के माताजी की टेकरी की रहने वाली बुजुर्ग की आज इलाज के दौरान अमलतास अस्पताल में मौत हो गई. महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. वहीं जिले में 66 एक्टिव पॉजिटिव हैं और जिले में अब तक कोरोना वायरस से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
देवास में कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत, अमलतास अस्पताल में तोड़ा दम - Elderly death due to corona in Dewas
देवास में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 82 साल की महिला की मौत हो गई. अब तक कोरोना वायरस के चलते जिले में 8 मौत हो चुकी हैं.
देश भर में कोरोना का कहर लागातार जारी हैं. अब तक कोरोना वायरस केस की संख्या देश में 96 हजार 436 दर्ज की गई हैं. वहीं मध्य प्रदेश में इसका आंकड़ा 4 हजार 977 पहुंच चुका हैं, जिसमें से अबतक 248 लोगों की मौत हो चुकी है और 2 हजार 403 लोग स्वस्थ होकर अपने घर आ चुके हैं. वहीं देवास में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 62 दर्ज की गई है, जिसमें से 34 कोरोना वायरस के केस एक्टिव हैं. जिले में कोरोना वायरस से जंग जीत कर घर आने वालों की संख्या 27 है. वहींं 8 लोगों की मौत कोरोना वायरस के चलते हो गई है.