देवास।इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर स्थित किलोदा गांव के जंगल में सागौन के पेड़ पर एक अज्ञात युवक का शव लटका हुआ मिला है. इस बात की जानकारी जैसे ही कन्नौद पुलिस को मिली, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अब तक शव की शिनाख्त नहीं सकी है.
जानकारी के मुताबिक किसान प्रेम सिंह ने मृतक की जानकारी कन्नौद पुलिस को दी थी. कन्नौद पुलिस थाना के उप निरीक्षक प्रमोद कश्यप, एसआई प्रताप सिंह गौड़, आरक्षक अशोक जायसवाल मौके पर पहुंचे. अज्ञात युवक की लाश को नीचे उतरवाकर आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन लाश की शिनाख्त नहीं होने पर सिविल अस्पताल कन्नौद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.