मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाइवे पर गेहूं से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत

देवास के आगरा-बॉम्बे नेशनल हाइवे के मक्सी रोड पर गेहूं से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. यह दो दिनों में हाइवे पर दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले एक ट्रक के पलटने से कुछ लोग घायल हो गए थे.

One dead due to truck overturning on highway
हाइवे पर गेंहू से भरा ट्रक पलटा

By

Published : May 17, 2020, 11:30 PM IST

देवास। देवास में आगरा-बॉम्बे नेशनल हाइवे के मक्सी रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. जहां पिछले दिनों ट्रक के पलटने से कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. वहीं आज एक ट्रक जिसमें बड़ी तादात में गेहूं भरा हुआ था, वह अचानक से पलट गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. क्षेत्रवासियों ने बताया की दो दिनों में यह दूसरी बड़ी घटना है. वहीं 7 से 17 मई तक दुर्घटना में तीन मौतें हो गई हैं.

क्षेत्रवासियों के मुताबिक फोरलेन निर्माण का कार्य सालों से चल रहा है, जो इतनी धीमी गति से जारी है कि आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं चार पहिया वाहन चालक अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं. सड़क पर ही निर्माण कार्य का मटेरियल पड़ा हुआ है, जिसके कारण चार पहिया वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं. पिछले कई दिनों से एबी रोड पर ग्राम सिया के पास कई वाहनों के अनियंत्रित हो जाने से घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

वहीं पिछले कुछ दिनों पूर्व से लॉकडाउन में कुछ राहत मिली और ट्रांसपोर्ट का संचालन भी शुरू हुआ था. जिसके बाद लगातार एबी रोड पर बड़े और भारी वाहनों का आना-जाना जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details