देवास। कन्नौद वन परिक्षेत्र में लकड़ी माफियाओं पर की जा रही छापेमार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. कन्नौद वन परिक्षेत्र अधिकारी ने सागौन की अवैध कटाई की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक घर की तलाशी ली.
धड़ल्ले से जारी सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई, एक आरोपी गिरफ्तार - forest department news
कन्नौद वन परिक्षेत्र अधिकारी ने सागौन की अवैध कटाई पर छापेमार कार्रवाई की. यहां से 7 नग सागौन की लकड़ी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
सागौन के पेड़ की अवैध कटाई
वन परिक्षेत्र अधिकारी सीमा सिंह टीम के साथ सर्च वारंट लेकर हतलाय गांव के अनीस खां के घर छापेमार कार्रवाई कर तलाशी ली गई. जहां 7 नग सागौन की इमारती लकड़ी जब्त की गई. जब्त की गई लकड़ी की कीमत पच्चीस हजार रुपए बताई जा रही है. वन अमले ने आरोपी को गिरफ्तार कर भारतीय वन अधिनियम 1927 जैव विविधता अधिनियम 2002 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है.
Last Updated : Oct 22, 2019, 1:07 PM IST