देवास। अमलतास अस्पताल में रविवार को कोरोना पॉजिटिव महिला की नार्मल डिलीवरी हुई, प्रसूता ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है, कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशन में शासकीय चिकित्सक दल सीएमएचओ डॉक्टर एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉक्टर अतुल बिडवई, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील तिवारी ने बच्ची और मां का स्वास्थ परीक्षण किया.
कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म - कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्ची को दिया जन्म
देवास के अमलतास अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. फिलहाल बच्ची और उसकी मां पूरी तरह स्वस्थ हैं.
कोरोना पॉजिटिव महिला की नार्मल डिलीवरी
गर्भवती महिला के 7 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आने पर उपचार के लिए अमलतास अस्पताल में भर्ती किया गया था. महिला के गर्भवती होने के चलते उसका विशेष ख्याल रखा जा रहा था. रविवार को महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. सीएमएचओ बताया कि बच्ची और उसकी मां पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. उनके परिवार को एहतियातन सात दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया है.