मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लाखों का बिल बकाया फिर क्यों है वन विभाग पर बिजली विभाग मेहरबान

खातेगांव कन्नौद तहसील की पानीगांव-बिजवाड़ बिजली विभाग की लापरवाही.

लाखों का बिल बकाया फिर क्यों है वन विभाग पर बिजली विभाग मेहरबान

By

Published : Aug 4, 2019, 7:42 PM IST

देवास । खातेगांव कन्नौद तहसील की पानीगांव-बिजवाड़ वन विभाग का तीन लाख से ज्यादा बिल बकाया है, इसके बावजूद बिजली विभाग मेहरबान है. बिजली विभाग की लापरवाही यहीं तक सीमित नहीं है. वन विभाग की रेंज परिसर में 7 कनेक्शन हैं लेकिन एक में भी मीटर नहीं लगा है. बिजली विभाग के अधिकारियों को पता नहीं हैं कि वन विभाग में क्या-क्या उपकरण चलाये जा रहे है. फिर भी बिना मीटर के सालों से बिल थमा रहे हैं.

लाखों का बिल बकाया फिर क्यों है वन विभाग पर बिजली विभाग मेहरबान

वन विभाग का यह ऑफिस बिजवाड़ के पास इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर है, जहां से विधुत विभाग के कई बड़े अधिकारी निकलते हैं, लेकिन बिजली विभाग ने न कोई बिजली बंद की और न ही राशि वसूलने की जहमत उठाई. वन विभाग के रेंजर से मीटर के बारे मे पूछा तो वह भी इधर-उधर ताकने लगे.

गरीब आम आदमी का अगर बिल बकाया होता है तो बिजली बिल विभाग के अधिकारी, कर्मचारी कनेक्शन काट देते हैं. इतना ही नहीं कुर्की कर घर का सामान भी उठा ले जाते हैं. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि लाखों का बिल बकाया होने पर भी बिजली विभाग आखिरकार वन विभाग पर क्यों मेहरबान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details