मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24X7 लगा रहता है ताला, इलाज के लिए दर-दर भटक रहे मरीज - dewas news

आमला गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगे रहने की वजह से मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है, जिस पर ग्रामीणों ने डॉक्टर और स्टाफ की नियुक्ति की मांग की है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24X7 लगा रहता है ताला

By

Published : Aug 25, 2019, 11:59 PM IST

देवास। आमला गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नहीं होने की वजह से ताला लगा रहता है, जिसके चलते मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से यहां के अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की नियुक्ति की मांग की है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24X7 लगा रहता है ताला
सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खातेगांव तहसील के आदिवासी गांव आमला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो बनवा दिया, लेकिन इन सेवाओं की जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है, इस केंद्र में इलाज के इंतजाम नहीं हैं. डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं होने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि फार्मासिस्ट, एएनएम और चौकीदार है, जो भवन पर ताला जड़कर नदारद रहते हैं.स्वास्थ विभाग और जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस संबंध में जब खातेगांव बीएमओ गणपत बघेल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वहां स्टाफ की कमी है, नई भर्ती होने पर स्टाफ नियुक्त कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details