मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम सभापति पर गोली चलाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - CCTV cameras

देवास नगर निगम के सभापति अंसार अहमद पर गोली चलाने वाले 3 आरोपियों को BNP थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

dewas

By

Published : Jun 8, 2019, 2:54 PM IST

देवास। नगर निगम के सभापति पर गोली चलाने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को 2 बाइक और अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सभापति पर गोली चलाकर उन्हें मारने का प्रयास किया था.

तीन आरोपी गिरफ्तार

BNP थाना प्रभारी ने बताया कि नगर निगम सभापति अंसार अहमद पर गोली चलाने वाले 3 आरोपियों को BNP थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों ने सभापति पर घर के गेट के अंदर जाते समय गोली चलाई थी और सभी आरोपी फायर कर मौके से फरार हो गए थे. गोलीकांड में सभापति अंसार अहमद बाल-बाल बच गए थे. घटना की सूचना मिलते ही CSP सहित 3 थानों के प्रभारी बल सहित घटना स्थल पर पहुंचे थे.

BNP थाना पुलिस ने जांच शुरू कर अज्ञात आरोपियों पर 307, 34 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. साथ ही जांच के दौरान 50 से अधिक क्षेत्रों के CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक कर आरोपियों को तलाश कर रही थी. एक CCTV फुटेज में बाइक पर सवार 2 अज्ञात युवक सभापति आंसर की टाटा सफारी कार का पीछा करते हुए उनके घर तक आ गए थे और उन पर फायर कर फरार हो गए थे.

पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details