देवास। नगर निगम के सभापति पर गोली चलाने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को 2 बाइक और अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सभापति पर गोली चलाकर उन्हें मारने का प्रयास किया था.
BNP थाना प्रभारी ने बताया कि नगर निगम सभापति अंसार अहमद पर गोली चलाने वाले 3 आरोपियों को BNP थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों ने सभापति पर घर के गेट के अंदर जाते समय गोली चलाई थी और सभी आरोपी फायर कर मौके से फरार हो गए थे. गोलीकांड में सभापति अंसार अहमद बाल-बाल बच गए थे. घटना की सूचना मिलते ही CSP सहित 3 थानों के प्रभारी बल सहित घटना स्थल पर पहुंचे थे.