मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए ससुराल पक्ष पर आरोप - Accusations of harassment

देवास में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वही इस मामले को लेकर मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मृतिका के पति, सास, देवर को हिरासत में लेकर इस मामले की जांच कर रही है.

Newly married commits suicide due to dowry harassment
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 6, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 7:48 PM IST

देवास। जिले में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वही महिला द्वारा आत्महत्या करने के मामले को लेकर आज दोपहर को लड़की के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे थे, जहां ससुराल वालों के साथ लड़की के परिजनों की जमकर झूमाझटकी हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बीएनपी पुलिस और कोतवाली थाने का बल अस्पताल पहुंचा और पुलिस ने मृतिका के पति व उसकी सास और देवर को हिरासत में ले लिया. जहां पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है.

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या

बता दें की एक साल पहले ढांचा भवन के इंदरसिंह सोलंकी की बेटी निकिता की शादी बीएनपी थाना क्षेत्र के अमलावती गांव के अरविंद मालवीय के साथ 1 अप्रैल 2019 को हुई थी. जहां निकिता के परिजनों का आरोप है की पिछले एक साल से उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और कुछ दिनों पहले भी 1 लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसके बाद महिला ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इस मामले को लेकर जब मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आया गया तो ससुराल और मायके पक्ष में जमकर झूमाझटकी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया. पुलिस ने मृतिका के पति और उसकी सास और देवर को हिरासत में ले लिया है और इस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 6, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details