देवास। शहर के सुभाष चौक स्थित नव निर्माणाधीन पुलिस सहायता केंद्र को हाईकोर्ट के आदेश के बाद तोड़ दिया गया है. विवादों का केंद्र बने नव निर्माण पुलिस सहायता केंद्र को तोड़ने का हाईकोर्ट ने नगर निगम को आदेश जारी किया था. जिसके बाद नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ पहुंची और नव निर्माणधीन पुलिस सहायता केंद्र तोड़ दिया.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद तोड़ा गया नव निर्माणाधीन पुलिस सहायता केंद्र - बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी
शहर के सुभाष चौक स्थित नव निर्माणाधीन पुलिस सहायता केंद्र को हाई कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ दिया गया.
दरअसल, पिछले कई दिनों से शहर के सुभाष चौक में एक अस्थायी पुलिस सहायता केंद्र की नींव रखी हुई थी, जिसकी हालत खराब थी. इसे लेकर एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी ने वहां पर पक्के स्थायी पुलिस सहायता केंद्र के निर्माण के लिए काम शुरू किया था. इस पुलिस सहायता केंद्र के पक्के निर्माण होने को लेकर वहां के कुछ व्यापारी असंतुष्ट थे. जिसके बाद नाराज व्यापारियों ने बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी से शिकायत की. इसके बाद सांसद ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया था और नींव को भी गिरवा दिया गया था. इसे लेकर सांसद और एसपी में तीखी नोकझोंक हुई थी.
वहीं नाराज व्यापारी ने इंदौर हाईकोर्ट बेंच में जनहित याचिका लगाई थी. याचिका के आधार पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नवनिर्माण पुलिस सहायता केंद्र को तोड़ने के आदेश दिए.