देवास।जिले के नवागत कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला पहली बार खातेगांव पहुंचे. इस दौरान प्रथम आगमन पर जनपद सभागृह में खातेगांव प्रेस क्लब और नगर के पत्रकारों ने कलेक्टर शुक्ला से सौजन्य भेंट की. सभी ने नवागत कलेक्टर शुक्ला को दादा जी का चित्र भेंट कर सम्मान किया.
कलेक्टर शुक्ला ने पत्रकारों से की चर्चा नगर और क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करते हुए क्षेत्र में बढ़ रहे करोना संक्रमण के मरीजों की बिंदुवार चर्चा की गई. जिसमें बताया कि बाहर से आने वाले मजदूर लोगों के कारण खातेगांव की स्थिति विकराल हो गई, यहां 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से निश्चित ही चिंता का विषय है. प्रेस क्लब खातेगांव के सचिव प्रदीप साहू ने नवागत कलेक्टर शुक्ला को दादा जी का स्वरूप चित्र भेंट कर सम्मान किया.
नवागत कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि हम सब टीम के रुप में कार्य करेंगे और देवास को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएंगे. उन्होंने सभी से चर्चा करते हुए कोरोना के संबंध में विशेष जानकारी दी, साथ ही सभी से सुरक्षित करने की अपील की. इस अवसर पर पुनीत जैन, प्रवीण गंगराड़े, जितेंद्र शर्मा सुनील यादव, आशीष जयसवाल, दादा जी भक्त मंडल के अन्नपूर्णा मंडल प्रभारी ओम पटेल भी उपस्थित थे.
बता दें कि देवास जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 158 है, जिनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में अब तक 92 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है. जिसके बाद से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 57 रह गई है.