देवास। शहर के निजी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने नवजात की मौत के लिए अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
निजी अस्पताल में नवजात की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप - Family charged with negligence on doctors
शहर के निजी हॉस्पिटल की लापरवाही से एक नवजात बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है. जिसमें डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही सामने नजर आई है.
शहर के निजी हॉस्पिटल में आज एक नवजात बच्चे की डिलीवरी के दौरान मौत हो जाने से परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि बच्चा डिलीवरी के बाद स्वस्थ पैदा हुआ था, लेकिन उसके बाद बच्चे की रात में देखरेख नहीं की गई. जिससे उसकी मौत हो गई, परिजनों ने इसके लिए अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की बात कही है.
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया. परिजनों का आरोप है की रात में बच्चे पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को देखते हुए सीसीटीवी की डीवीआर जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी