मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवजात को मृत बता डॉक्टर ने किया पैक, दफनाते वक्त चली बच्चे की सांस - newborn baby alive in grave

देवास में नवजात को मृत बताकर डॉक्टर ने शव को पॉलीथिन में पैककर परिजनों को सौंपा दिया, लेकिन जब परिजन नवजात को दफनाने गए तो बच्चे में हलचल देख हैरत में पड़ गए, पॉलीथिन फाड़कर देखा तो बच्चे की सांसें चल रही थी.

Family members accuse doctor of negligence
परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

By

Published : May 15, 2020, 3:16 PM IST

Updated : May 15, 2020, 3:40 PM IST

देवास। जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने नवजात शिशु को मरा हुआ समझकर पॉलीथिन में पैक कर परिजनों को सौंप दिया था, डॉ. मेघा पटेल ने कांटाफोड़ की रहने वाली गर्भवती रेहिना की डिलीवरी कराई, जिसके बाद डॉक्टर ने बच्चे को मृत बताकर उसे पॉलीथिन में पैककर दे दिया.

परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

शिशु की मौत के करीब दो घंटे बाद परिजन जब नवजात को दफनाने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे, तभी पॉलिथिन में कुछ हलचल दिखाई दी. जब उन्होंने पॉलिथीन खोली तो बच्चा जीवित था. जिसे तुरन्त हरदा हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर है.

परिजनों के मुताबिक, डॉक्टर ने नवजात को डिलीवरी के बाद मृत घोषित कर पॉलीथिन में पैक कर परिजनों को सौंप दिया था, जिसे दफनाने के दौरान बच्चे में कुछ हलचल हुई, जब परिजनों ने पॉलिथीन खोलकर देखा तो नवजात जिंदा था. परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

Last Updated : May 15, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details