मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: नवागत एसपी ने दिखाए सख्त तेवर, कहा- अवैध धंधों के लिए थाना प्रभारी होगा जिम्मेदार - The new SP of Dewas, Dr. Shivdayal

देवास नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल चार्ज संभालते ही सख्त तेवर दिखाए हैं. उन्होंने कहा है कि किसी भी अवैध धंधे के लिए संबंधित थाना प्रभारी सीधे- सीधे जिम्मेदार होगा. इसके साथ ही उन्होंने थानों में पहुंचने वाले फरियादियों से पुलिस को अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया है.

Dewas
Dewas

By

Published : Jun 27, 2020, 4:10 PM IST

देवास। नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल चार्ज संभालते ही सख्त तेवर दिखाए हैं. उन्होंने कहा है कि किसी भी अवैध धंधे के लिए संबंधित थाना प्रभारी सीधे- सीधे जिम्मेदार होगा. इसके साथ ही उन्होंने थानों में पहुंचने वाले फरियादियों से पुलिस को अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया है. पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले भोपाल, खंडवा और उज्जैन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

उन्होंने कहा कि, 'देवास जिले में कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता लाना हम सबकी प्राथमिकता है. जिले में कानून व्यवस्था कैसे बेहतर हो, सामाजिक समरसता कैसे बनी रहे और आम आदमी पुलिस व्यवस्था से संतुष्ट रहे, ये हमारा प्रयास रहेगा और इन सबमे प्रेस का सकारात्मक सहयोग हमेशा अपेक्षित रहेगा'.

इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने, माता टेकरी पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने, अतिक्रमण और कंजर डेरों से संचालित होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर एसपी से रोक लगाने की मांग की गई, जिस पर एसपी ने उचित कदम उठाने की बात कही. साथ ही कोरोना संकट में शहर में समाजसेवा करने वालों को सम्मानित करने की बात भी कही.

उन्होंने समस्याओं को लेकर पुलिस थानों पर आने वालों के साथ मानवीय और अच्छे व्यवहार के निर्देश दिए हैं और पालन न होने की स्थिति में कार्रवाई की भी बात कही है, साथ ही उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि, जिस थाने में फरियादी पहुंचता है, वहीं उसकी एफआईआर तथा आवेदन लिया जाएगा. साथ ही एसपी ने किसी भी तरह के अवैध कारोबार के लिए संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी को जिम्मेदार बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details