देवास। जिले की नई SP कृष्णा वेनी ने शहर के प्रसिद्ध मंदिर माता टेकरी में दर्शन के बाद ऑफिस पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. इस दौरान SP ने ऑफिस स्टॉफ से मुलाकात की और कार्य की रूपरेखा समझी. इस बैठक में जिले के समस्त थाना प्रभारी शामिल हुए. बैठक में SP कृष्णा वेनी ने जिले को समझा और जल्द जिले के थानों का निरीक्षण करने की बात कही.
माता की टेकरी मंदिर में दर्शन के बाद SP कृष्णावेनी ने ग्रहण किया पदभार - SP krishnaveni
देवास में जिले की नई SP कृष्णा वेनी ने माता की टेकरी के दर्शन के बाद पदभार ग्रहण किया. साथ ही जिले के समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली.
SP कृष्णावेनी ने ली थाना प्रभारियों की बैठक
वहीं विभाग की बैठक के बाद प्रेस कॉफ्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपना रुख साफ किया और कहा कि भ्रष्टाचार और माफिया के खिलाफ वे जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर काम करेंगी. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा जारी माफिया के खिलाफ कार्रवाई जिले में जारी रहेगी.
Last Updated : Jan 20, 2020, 7:21 PM IST