मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Nemavar Murder Case: दिग्विजय सिंह ने मृतकों के परिवार से की मुलाकात, कहां- जल्द से जल्द दोषियों को मिले फांसी - नेमावर हत्याकांड

नेमावर हत्याकांड (Nemavar Murder Case) के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की, उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को फांसी की सजा मिले.

Nemavar Murder Case
दिग्विजय सिंह ने मृतकों के परिवार से की मुलाकात

By

Published : Jul 7, 2021, 9:50 PM IST

देवास। जिले केनेमावर में 5 लोगों की जघन्य हत्या कांड में 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से सभी दल के नेता पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना देने पहुंच रहे हैं, इसी क्रम में दिग्विजय सिंह भी वहां पहुंचे और सभी मृतकों को नमन कर श्रद्धांजलि दी.

दिग्विजय सिंह ने मृतकों के परिवार से की मुलाकात

दिग्विजय सिंह ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

नेमावर में पिछले दिनों 5 लोगों की जघन्य हत्याकांड के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्होंने पांचों मृतकों को श्रद्धांजलि दी, इसके साथ ही पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

नेमावर हत्याकांड: दिग्गी बोले भाजपा के हैं हत्यारों से संबंध, महाराज का जवाब- शिवराज ने तुरंत लिया एक्शन

इस हत्याकांड के बाद कुछ दिन पहले पूर्व सीएम कमलनाथ भी वहां पहुंचे थे और पीड़ित परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित कर राहत कोष में ₹5 लाख रुपये देने की घोषणा की थी, जिसके बाद अब दिग्विजय सिंह भी यहां पहुंचे हैं, दिग्विजय सिंह ने परिवार से चर्चा कर उनका हाल भी जाना, जघन्य कांड के बाद सभी दल के नेता पीड़ित परिवार से मिलने यहां पहुंच रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आरोपियों को फांसी दिलाने पर जोर दिया है, मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details