मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ANM की परीक्षा पास कर नर्स की भर्ती के लिए एक महीने भटक रहीं 40 छात्राएं - district hospital of dewas

मंगलवार को ANM की परीक्षा पास करने वाली छात्राओं ने जिला अस्पताल में जिला स्वास्थ्य अधिकारी के ऑफिस का घेराव किया. छात्राओं की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द जॉइनिंग दी जाए. मांग पूरी नहीं होने पर छात्रों ने उग्र आंदोलन की धमकी दी है.

nearly-40-girls-of-dewas-are-not-getting-joining-of-nurses-even-after-passing-anm-examination
जॉइनिंग के लिए परेशान हो रही छात्राएं

By

Published : Feb 4, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 9:37 PM IST

देवास। जिला अस्पताल में छात्रों ने मंगलवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी के ऑफिस का घेराव किया, जहां छात्र संगठन ने जानकारी देते हुए बताया कि ANM की परीक्षा पास कर एचएम नर्स की भर्ती के लिए रिक्त पदों हेतू एक महीने से करीब 40 छात्राएं परेशान हो रही हैं.

जॉइनिंग के लिए परेशान हो रही छात्राएं
जहां जिला अस्पताल में अपने पद पर जॉइनिंग के लिए ये छात्राएं दूरदराज क्षेत्रों से रोज यहां आकर बैठती हैं पर जॉइनिग के लिए जिला अस्पताल की विभागीय प्रक्रिया अभी तक के किन्हीं कारणों की वजह से उलझी हुई है. छात्रों ने देवास जिला स्वास्थ्य अधिकारी को चुनौती देते हुए कहा कि अब अगर लड़कियों की जॉइनिंग नहीं होती है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. साथ ही जब तक उनके जॉइनिंग नहीं होगी हम नहीं मानेंगे.वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम जॉइनिंग की प्रक्रिया में कार्य कर रही है. इन लड़कियों की जॉइनिंग हो चुकी है. सेवा आदेश की प्रक्रिया बस बाकी है, किन्ही कारणों से डीले हो गया है. शाम तक इनकी समस्त जानकारी प्रक्रिया पूरी कर इनको जॉइनिंग डेट से लेकर अभी तक नियमित प्रक्रिया आदेश देने का आश्वासन दिया.
Last Updated : Feb 4, 2020, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details