मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी-आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया राष्ट्रीय कृमि निवारण प्रशिक्षण

देवास जिले के ग्राम थूरिया में लोगों को परजीवी कृमि संक्रमण को लेकर जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय कृमि निवारण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया.

National worm prevention training
राष्ट्रीय कृमि निवारण का प्रशिक्षण

By

Published : Sep 17, 2020, 6:35 AM IST

देवास। देवास जिले के खातेगांव में कन्नौद जनपद के ग्राम थूरिया की जामुनिया आंगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय कृमि निवारण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें नवजात शिशुओं और स्कूली बच्चों को परजीवी कृमि संक्रमण से संरक्षित करने के प्रति लोगों में जागरूक किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में थूरिया क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ता शामिल हुई.

स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर रामप्रसाद परमार ने कार्यकर्ताओं को बताया कि, सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में लोगों को कृमि संक्रमण के बारे में जागरूक करें. साथ ही 1 से 3 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली और 3 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी लोगों को एल्बेंडाजोल की 1 गोली चबाकर खाने की समझाइश दी जाए. यह कार्यक्रम 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा.

इस अवसर पर एएनएम गरिमा यादव, आशा सहयोगिनी अरुणा परमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बसंती हिग्वाल, कृपा चौहान, बबिता सुनाने, सीमा गुणवान, संजू सोलंकी मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details