मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम महिलाओं ने प्रशासन पर लगाए आरोप, 'दस्तावेज होने के बाद भी कार्रवाई कर रहे अधिकारी' - dewas news

देवास में मुस्लिम महिलाओं ने प्रशासन पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. महिलाओं का कहना है उनके पास मकान को सारे जरूरी कागजात मौजूद हैं, इसके बावजूद अधिकारी जबरदस्ती कार्रवाई कर रहे हैं.

Muslim women accused
मुस्लिम महिलाओं का आरोप

By

Published : Jan 4, 2020, 1:20 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 3:13 PM IST

देवास। शहर में मुस्लिम महिलाओं ने प्रशासन पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. महिलाओं का कहना है कि नगर निगम आयुक्त ने नोटिस जारी कर मकान तोड़ने का आदेश दिया है, जबकि मकान की रजिस्ट्री से लेकर अन्य दस्तावेज भी उपलब्ध हैं, उसके बावजूद अधिकारी जबरदस्ती कार्रवाई कर रहे हैं.

मुस्लिम महिलाओं का आरोप

महिलाओं ने बताया कि उनका पैतृक मकान है, जो वर्षों से इसी मोहल्ले में बना हुआ है, इसे तोड़ने के लिए निगम ने नोटिस जारी किया है, जबकि मकान की रजिस्ट्री से लेकर अन्य दस्तावेज हमारे पास हैं. महिलाओं का कहना है कि उसके बावजूद निगम अधिकारी इन बातों को नहीं मान रहे. उनका कहना है कि हमने मकान का निर्माण अवैध रूप से किया है.

वहीं निगम अधिकारियों का कहना है कि मकान मालिक नीलोफर और उनके भाई सरफराज के इस मकान को लगभग 353 वर्गमीटर बगैर किसी अनुमति के बनाया गया है. मकान मालिक नीलोफर ने बताया कि उनके पिता आजीम खान ने मकान बनवाया था, जिसका अतिरिक्त निर्माण पांचों भाईयों ने मिलकर कराया है. अगर निगम के अनुसार भवन में अतिरक्त निर्माण किया गया है, तो उसकी राशि देने को वह तैयार हैं. निगम से उन्होंने आशा जताई है कि वह इस भवन को नहीं तोड़े.

Last Updated : Jan 4, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details